प्रभारी प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

ALLAHABAD: जिले के प्रभारी प्रमुख सचिव ने हॉस्पिटल्स से बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। कहा कि अगर वही डॉक्टर फिर से अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनकी सर्विस ब्रेक करते हुए नोटिस दी जाए। संगम सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्कूलों में अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ भी वेतन रोकने की कार्रवाई करने के आदेश दिए। दोबारा अनुपस्थित पाए जाने पर शिक्षकों की भी सर्विस बेक कर उन्हें नोटिस दी जाएगी।

लंबित वादों का निस्तारण जरूरी

प्रमुख सचिव ने कहा कि पांच सालों से लंबित चल रहे वादों को माहवार योजना बनाकर निस्तारित किया जाए और इसकी मानीटरिंग एसडीएम करेंगे। पीठासीन अधिकारियों को वादों का निस्तारण पता करने के लिए न्यायालयों के निरीक्षण से अवगत रहने के निर्देश दिए। कहा कि सड़कों को 15 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। चकबंदी वादों में हीलाहवाली पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके अलावा डीपीआरओ को समय रहते ओडीएफ का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की माहवार सारिणी बनाकर उसकी प्रगति का उल्लेख करने को कहा। कहा कि जनहित की योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।