-कोतवाली थाना में दर्ज मामले में हुई चार्जशीट, एसके पुरी के 12 करोड़ रंगदारी मामले में पुलिस ने किया रिमांड

-अनंत सिंह की मुश्किलें कम नहीं, कसता जा रहा कानूनी शिकंजा

PATNA: मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही, कानूनी शिकंजा और कसता ही जा रहा है। मंडे को एक ओर जहां पुलिस संजय सिंह हत्याकांड में साढे़ सात साल बाद चार्जशीट दर्ज की, वहीं डेढ़ साल से अधिक पुराने रंगदारी के एक मामले में रिमांड किया है। एसके पूरी थाना थाना कांड संख्या 404ब्/क्फ् पेडिंग पड़ा हुआ था जिसे सिटी एसपी सेन्ट्रल चंदन कुशवाहा ने ट्रू ही नहीं किया, बल्कि इस केस में उन्हें रिमांड भी कर लिया। बोरिंग कैनाल रोड में कांट्रैक्टर तरुण सिंह से ब् अक्टूबर ख्0क्फ् को क्ख् करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला था। फोन कर और ऑफिस में आकर अनंत सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए तरुण सिंह ने एफआईआर दर्ज की थी। उस वक्त से ही यह मामला दबा हुआ था। कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि केस पेडिंग था ट्रू किया गया है और रिमांड की गई है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आखिर हो गई चार्जशीट

8 जनवरी 08 को संजय सिंह की हत्या कोतवाली थाना क्षेत्र आरईओ आफिस के पास कर दी गई थी, लेकिन इस मामले में अबतक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। सालों से पड़े इस मामले में पहले तो पुलिस ने रिमांड किया इसके बाद अब आखिरकार मंडे को सीजेएम के यहां चार्जशीट फाइल कर दी ग‌ई्र। अनंत सिंह के पांच केस अबतक कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इसमें आ‌र्म्स एक्ट, संजय सिंह हत्याकांड, बिहटा राजू सिंह किडनैपिंग केस, बाढ़ किडनैपिंग मर्डर केस और एसके पुरी रंगदारी केस। फिलहाल वे ख्0 तारीख तक न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में बंद है।