-चौकी चौराहा पर फ्राइडे सुबह 11 बजे एसएसपी ने 250 ऑटो पर यूनिक नम्बर लगाकर शुरू किया अभियान

-ऑटो में शीशे पर आगे चस्पा किए स्टीकर ताकि यात्री आसानी से याद हो सके नम्बर

BAREILLY :

शहर में ऑटो से बढ़ते अपराधिक वारदातों को रोकने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी ट्रैफिक ने ऑटो में यूनिक नम्बर लगाने का फैसला लिया। फ्राइडे को इस अभियान की शहर में शुरुआत एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने चौकी चौराहा पर ऑटो पर यूनिक नम्बर लगाकर की। सुबह करीब 11 बजे हुई अभियान की शुरुआत के मौके पर एसपी ट्रैफिक कमलेश बहादुर, सीओ फ‌र्स्ट कुलदीप कुमार, एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण, सीओ थर्ड नीति द्विवेदी और पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

यात्रीगण कृपया नोट करें

पुलिस ने ऑटो पर लगने वाले यूनिक आईडी स्टीकर पर सबसे ऊपर लिखा हुआ है कि यात्रीगण कृपया नोट करें। इसके साथ स्टीकर पर एक अल्फाबेट और तीन डिजिट का अंकों का नम्बर दिया हुआ है, और ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम का भी नम्बर लिखा हुआ है। पुलिस का मानना है कि यूनिक आईडी से चलने वाले ऑटो का वह आसानी से पता लगा सकते हैं कि ऑटो किस रूट पर और किसका है। यह यूनिक नम्बर ऑटो में सबसे आगे शीशे पर चस्पा किया जा रहा है जिससे यात्री आसानी से याद भी रख सके।