JAMSHEDPUR: जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) ने रविवार को रघुवर नगर कालोनी के सामुदायिक विकास भवन परिसर में चौपाल लगाई। इसके मुख्य अतिथि डीसी अमित कुमार ने कहा कि चौपाल लगाने का जेएनएसी का यह कदम सराहनीय है। चौपाल का उद्देश्य है कि लोगों को प्रशासन से अपनी बात कहने के लिए कार्यालय तक न आना पड़े बल्कि प्रशासन उनकी बात सुनने उनके बीच जाए। इसलिए सभी वार्ड के नागरिकों से भी उन्होंने अपील की कि वे अपने इलाके में लगने वाले चौपाल में जरूर पहुचें और बेबाकी से अपने सुझाव और शिकायत निकाय कर्मियों और अधिकारियों के समक्ष रखें।

डीसी ने दिया निर्देश

डीसी ने जेएनएसी की टीम की सराहना करते हुए चौपाल कार्यक्रम जारी रखने का निर्देश दिया। कहा कि चौपाल में उठने वाले जिला स्तरीय मुद्दों को उन तक या जिले के अन्य वरीय अधिकारियों तक पहुंचाएं। रविवार को लगी इस चौपाल में बर्मामाइंस क्षेत्र के विभिन्न नागरिकों और स्वयं सहायता समूहों को शहरी आजीविका मिशन व सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि के अंतर्गत वित्तीय लाभ, वोकेशनल किट और स्वीकृति पत्र दिए गए। चौपाल में 26 लोगों ने अपने सुझाव और शिकायतें जेएनएसी के फीडबैक रजिस्टर में दर्ज कराए। इनमें से ज्यादातर मामले उ”वला योजना और राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र संबंधित थे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 13 तथा शौचालय निर्माण के लिए दो नए आवेदन भी मिले। चौपाल में बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी, समाजसेवी दीपक झा, शिवशंकर, विराट कुमार, मीरा शर्मा, जेएनएसी से सिटी मैनेजर रवि भारती, सोनल सिंह, रंजन पांडेय, हरिकांत उपाध्याय, सलिल तिर्की, गीता कुमारी, मदन कुमार, राजेश कुमार, मोनू आदि उपस्थित रहे।