- एसडीएम ने की छापेमारी, सब कुछ मिला राम भरोसे

- चेतावनी के बाद भी नही हुआ सुधार

Hastinapur : सीएचसी में पसरी अव्यवस्था व अनियमितताओं की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम नवनीत सिंह चहल ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां हड़कंप मचा रहा।

छापेमारी में खुली पोल

एसडीएम मवाना नवनीत सिंह चहल, तहसीलदार मवाना रमेश चंद यादव के साथ सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जिसमें विभाग द्वारा चलाई जा रही तमाम योजना जननी सुरक्षा योजना, रेबीज इंजेक्शन, उपस्थिति रजिस्टर, दवाई वितरण रजिस्टर समेत तमाम अभिलेखों का निरीक्षण किया।

नहीं होते एक्स-रे

सीएचसी पर गरीबों को एक्सरे सुविधा देने के लिए लाखों रुपये की एक्सरे मशीन लगाई गई। चार माह से टैक्नीशियन भी तैनात हैं पर आज तक एक भी एक्सरे नहीं हुआ है। मशीन को देखकर एसडीएम ने चिकित्सकों को जमकर लताड़ लगाई।

बदहाल व्यवस्था

एसडीएम मवाना नवनीत सिंह चहल ने बताया कि सीएचसी पर निरीक्षण के दौरान केंद्र पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। एक्सरे-अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पाई गई। कई चिकित्सक अनुपस्थित मिले और दवाईयां नहीं मिली। महिला वार्ड में गंदगी का अंबार देखने को मिला।