1.09 रुपये प्रति लीटर की कटौती

खबरों के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार से पेट्रोल 1.09 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया गया है. जो पेट्रोल पहले 73.60 रुपये प्रति लीटर मिलता था अब उसे घटाकर 72.51 रुपये कर दिया गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने मध्य अप्रैल के बाद पहली बार पेट्रोल के दाम में कमी की है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के सस्ता होने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. हालांकि डीजल के दाम में दिल्ली में 56 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी भी की गई है. इससे डीजल पर सब्सिडी घटकर 1.50 रुपये प्रति लीटर  रह जायेगी.

3 महीने में खत्म होगी पूरी सब्सिडी

फिलहाल डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी से यह संकेत मिलता है कि सरकार जल्द ही इसे डीरेगुलेटेड कर सकती है. सरकार और इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि अगी इसके दाम में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी रहा तो अगले 3 महीनों में इससे सब्सिडी पूरी तरह खत्म हो जायेगी. रेलवे और स्टेट ट्रांसपोर्ट कंपनियों जैसे बल्क कंज्यूमर्स को मार्केट रेट पर डीजल बेचा जाता है. उनके लिये डीजल सस्ता किया गया है. यह जानकारी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक स्टेटमेंट में दी है. इसमें बताया गया है कि 'इंटरनेशनल मार्केट में डीजल भी सस्ता हुआ है. इसलिये दिल्ली में इसमें 72 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.' मार्केट रेट पर बेचे जाने वाले कुकिंग गैस की कीमत भी कम की गई है. 14.2 किलो के सिलेंडर का दाम 2.50 रुपये घटाया गया है, जबकि 19 किलो के गैस सिलेंडर के दाम में 4 रुपये की कटौती की गई है.  

Hindi News from Business News Desk    

Business News inextlive from Business News Desk