नापतोल से घड़ी मंगाने के बाद लकी विनर के नाम पर अलग-अलग एकाउंट में जमा कराए गए रुपये

दो माह में लाखों गंवाने के बाद हुआ ठगे जाने का अहसास तो रेल कर्मचारी पहुंचा थाने

>allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: रेल कर्मचारी ने तीन माह पहले टीवी पर नापतोल का एड देख घड़ी मंगाई। घड़ी की डिलीवरी के एक माह बाद उसके मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह नापतोल से बोल रहा है। उसने रेल कर्मचारी को बताया कि उसे लकी ड्रा का विनर चुना गया है। इनाम की राशि 21 लाख रुपये है। इसके बाद 21 लाख के चक्कर में रेल कर्मचारी ने बारी कर लगभग पौने तीन लाख रुपये ठगों के अलग-अलग एकाउंट में जमा करा दिए। इसके बाद भी जब दो लाख की मांग की गई तो रेल कर्मचारी को ठगे जाने का अहसास हुआ और वह थाने पहुंचा। पुलिस ने उससे सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल मांगी है। थानाध्यक्ष के अनुसार डिटेल देखने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। रेल कर्मचारी स्टेफेन ब्रैंडिश थोरनिल रोड का निवासी है।

पांच बार में लिया पैसा

21 लाख इनाम की लालच में रेलकर्मी ने मेम्बर बनाने के नाम पर तीन जुलाई को एसबीआई के खाते में ढाई हजार रुपये जमा किए। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर पीएनबी खाते में 25 हजार डलवाये गए। इनाम की राशि अकाउंट में ट्रांसफर करने के नाम पर 5 सितंबर को मंजीत नाम के व्यक्ति के बैंक आफ इंडिया के खाते में 49 हजार और 46 हजार रुपये जमा कराए गए। इसके बाद इंकम टैक्स के नाम पर डेढ़ लाख रुपये डलवाए गए। बुधवार को फिर फोन कर जब दो लाख रुपये की मांग की गई तो रेलकर्मी थाने पहुंचा।