-एसएसपी के आदेश पर सुभाषनगर और कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे

-सुभाषनगर पुलिस पहुंची घर तो बाहर से बंद मिला ताला

BAREILLY: एयरफोर्स में माल सप्लाई के नाम पर ठगी करने वाले चीटर यादव यानि दीपक यादव और उसके फैमिली के खिलाफ फ्राइडे एसएसपी के आदेश पर कोतवाली और सुभाषनगर में मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। सुभाषनगर पुलिस दीपक यादव को गिरफ्तार करने के लिए उसके मिनी बाईपास स्थित शांति विहार में घर पर पहुंची तो पुलिस को बाहर से ताला लगा हुआ मिला, लेकिन घर के अंदर दो कुत्ते थे जो लगातार भौंक रहे थे। पुलिस खाली हाथ वापस लौट आयी। बताया जा रहा है कि चीटर के पिता जगदीश व अन्य घर के अंदर ही मौजूद थे। अब पुलिस उसका कोर्ट से वारंट लेगी।

85 लाख की ठगी के दाे केस दर्ज

खन्ना बिल्डिंग निवासी राजी सिंह उर्फ वंदना का आरोप है कि दीपक यादव, पिता जगदीश यादव, पत्‍‌नी पूनम यादव, बहन कमला यादव, भाई पिंटू यादव और मामा राजकुमार ने एयरफोर्स में सामान की सप्लाई के नाम पर उनसे व करीब आधा दर्जन लोगों से करीब 75 लाख रुपए ठगे थे। यही नहीं उसने रुपए वापस मांगने पर 98 लाख का चैक भी दिया जो फर्जी था। 16 मई को सुभाषनगर पुलिया के पास जगदीश और पिंटू यादव ने उनका रास्ता रोक लिया और जान से मारने की धमकी दी। वहीं कोतवाली में विनीत अरोड़ा ने दीपक यादव व उसके पिता जगदीश यादव के खिलाफ एयरफोर्स में गद्दे सप्लाई के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है।