-केंद्रीय विद्यालय में नकल कर रहे छात्र की शिकायत की थी दूसरे छात्र ने

-छात्रों के परिजनों ने शिकायत करने वाले छात्र के घर बोला हमला

BAREILLY: केंद्रीय विद्यालय में दसवीं के छात्र को साथी के नकल करने की टीचर से शिकायत करना महंगा पड़ गया। पहले तो छात्र ने अपने परिजनों के साथ मिलकर शिकायत करने वाले छात्र व उसके भाइयों के साथ मारपीट की। यही नहीं जब बच्चे की पिटाई की शिकायत करने पिता घर से निकले तो फिर तीन दर्जन लोगों ने रास्ते में घेरकर जानलेवा हमला कर दिया और जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। छात्र के पिता ने 7 नामजद और 15-20 अज्ञात के खिलाफ सुभाषनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

हेलमेट की वजह से बचा सिर

धर्मेद्र कुमार, शांति विहार सुभाषनगर में रहते हैं। वह पुलिस विभाग में फोर्थ क्लॉस एंप्लॉई हैं। उनका बेटा वासु कुमार सेंट्रल स्कूल कैंट में दसवीं क्लास में पढ़ता है। उसके साथ में तीन छात्र भी पढ़ते हैं। जिनमें एक के पिता आईटीबीपी में हैं। स्कूल में हाफ ईयरली एग्जाम चल रहे हैं। उनके बेटे ने किसी छात्र के नकल करने की शिकायत टीचर से कर दी। उस दौरान तो किसी ने कुछ नहीं कहा लेकिन जब उनका बेटा छोटे भाई व चचेरे भाई के साथ मिठाई की दुकान पर खड़ा था कि तभी तीनों छात्र आए उनके बेटों के साथ मारपीट की, जिसमें बेटा वासु व भतीजा अनिकेत घायल हो गया। छोटे बेटे ने उन्हें आकर बताया तो वह पुलिस में शिकायत करने जा रहे थे तो फिर तीनों, मोहल्ले के 4 नामजद युवकों व 15-20 अज्ञात के साथ आए और उन पर हमला बोल दिया। उनके सिर पर रॉड मारी लेकिन हेलमेट की वजह से सिर बच गया।