--UP बोर्ड एग्जाम के दौरान एक सेंटर पर पहुंचे फ्लाइंग स्क्वॉड को जांच में मिला, इंचार्ज को दी वार्निग

VARANASI: यूपी बोर्ड एग्जाम में नकल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक नये मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को फ्लाइंग स्क्वॉड को जांच के दौरान टीचर के पॉकेट से ही चिट मिला। इतना ही नहीं गुरुजी के पास मोबाइल भी मिला। डीआईओएस चंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि बरकी स्थित एक इंटर कॉलेज में तैनात इस इनविजिलेटर को कार्यमुक्त कर दिया गया है। वहीं दसवीं में महत्वपूर्ण सब्जेक्ट को देखते हुए फ्लाइंग स्क्वॉड कई सेंटर्स पर पहुंचा। टीम ने चेकिंग की लेकिन डिस्ट्रिक्ट में एक भी नकलची नहीं मिले। दूसरी तरफ सेवापुरी के एक स्कूल में स्टूडेंट्स को बिना जांच-पड़ताल के सेंटर में एंट्री देने की कम्प्लेन जब कंट्रोल रूम को मिली तो ऑफिसर फास्ट हो गए। डीआईओएस ने बताया कि संबंधित सेंटर के इंचार्ज को वार्निग दी गई है। दूसरी ओर नकल को लेकर कई सेंटर्स पर हो हल्ला होता रहा। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि सेंटर्स पर कुछ विशेष लोगों को जमकर नकल करायी जा रही है।