यूपी बोर्ड के एग्जाम इस बार हाईटेक हो गई हैं, एग्जाम के लिहाज से नहीं, नकल के मामले में. अब मोबाइल फोन के साथ माइक्रो वायरलेस स्पीकर से ग्रुप में नकल कराई जा रही है.

उप निदेशक (माध्यमिक) ने इस मामले को गंभीरता से लेकर रिपोर्ट दे दी है. हालांकि, कार्रवाई को लेकर अफसर अभी भी पसोपेश में हैं.

मंडल स्तरीय उडऩदस्तों में शामिल उप निदेशक (डीडीआर) का दस्ता ट्यूज्डे को आंवला क्षेत्र में बल्लिया के रामपाल कटोरी देवी इंटर कॉलेज एग्जाम सेंटर पर पहुंचा था.

डीडीआर अहिवरन सिंह ने बताया कि यहां माइक्रो वायरलेस मिला, जिसको ग्रुप में नकल कराने के इरादे से दूर से भी यूज किया जा सकता है. संदेह होने पर उन्होंने सेंटर के मैनेजर से पूछताछ की और रिपोर्ट भी दे दी.

National News inextlive from India News Desk