कई एप्लीकेंट्स ने भेजा अधूरा फॉर्म
ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम के कोऑर्डिनेटर प्रो। एसपीएम त्रिपाठी ने बताया कि अब तक लगभग 7600 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा चुके हैं। 1 हजार के आसपास एप्लीकेंट्स ने अपने फॉर्म डीडीयू भेज दिए हैं लेकिन इनमें से बहुत से फॉर्म ऐसे हैं जिनमें कमियां हैं। जैसे किसी ने एप्लीकेशन फार्म की सिर्फ एक कॉपी भेजी है जबकि भेजनी दो हैं। किसी ने फॉर्म के साथ चालान पर जमा फीस की रसीद नहीं भेजी तो किसी ने सिर्फ चालान भेजा है, फॉर्म नहीं भेजा। ऐसे सभी फॉर्म रिजेक्ट किए जा सकते हैं। फिलहाल इन कैंडिडेट्स को करेक्शन के लिए बुलाया जा रहा है। प्रो। त्रिपाठी ने बताया कि कैंडिडेट्स अपना फॉर्म भरने से पहले इंस्ट्रक्शन्स जरूर पढ़ें और उसी के अकॉर्डिंग फॉर्म फिल करके भेजें। फॉर्म भेजने के बाद वेबसाइट पर अपने फॉर्म का स्टेटस जरूर चेक करें।

इंपॉर्टेंट प्वॉइंट्स:
www.ddugu.edu.in और www.dduguonline.net पर चेक करें एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस
- फॉर्म भरने से संबंधित किसी भी प्रॉब्लम के लिए हेल्पलाइन नंबर 9807035023 और 9455963436 पर कांटैक्ट करें
- यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन फॉर्म रिसीव होने पर एप्लीकेंट के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के थ्रू इन्फॉर्मेशन दी जा रही है

कुछ कॉमन मिस्टेक्स जो कर रहे एप्लीकेंट्स:
- एप्लीकेशन फॉर्म पर सर्टिफिकेट से अलग अपना नाम, पिता का नाम या माता का नाम भरना
- अपना जेंडर गलत भरना
- फॉर्म की हार्ड कॉपी पर पासपोर्ट फोटो पेस्ट न करना
- ऑनलाइन अपलोड की गई फोटो और हार्ड कापी पर पेस्ट पासपोर्ट फोटो अलग होना
- फॉर्म के साथ चालान न भेजना या सिर्फ चालान भेज देना
- बैंक चालान की यूनिवर्सिटी कॉपी की जगह स्टूडेंट कॉपी भेज देना
- एप्लीकेशन फॉर्म की दो की जगह एक कॉपी भेजना

 

report by : shailesh.arora@inext.co.in