पद एटीआई का और काम हेल्पर का
दरअसल, रोडवेज बसों में इन दिनों कंडक्टर और ड्राइवर द्वारा बिना टिकट यात्रा और लगेज बुकिंग के केसेज बढ़ गए हैं। रोडवेज बसों को चेक करने के लिए एटीआई और टीआई की तैनाती की गई है। लेकिन गोरखपुर डिपो में तैनात एटीआई मैनुद्दीन, साधू शरण विश्वकर्मा और हरिनारायण तिवारी का आरोप है कि बस चेक करने के बजाय उन्हें गोरखपुर डिपो पर बस पार्किंग और सवारी बिठाने के लिए लगा दिया है। गोरखपुर डिपो एआरएम द्वारा बराबर प्रताडि़त किया जाता है। शिकायत करने पर सख्त कार्रवाई की धमकी दी जाती है। वहीं गोरखपुर डिपो के एआरएम महेश चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि मुख्यालय के आदेश पर इन तीनों एटीआई को पार्किंग और सवारी बिठाने के लिए लगाया गया है।