Filter paper तो नहीं है!
आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने साकची गोलचक्कर स्थित दोनों पेट्रोल पंप, बिष्टुपुर नटराज बिल्डिंग के पास स्थित पेट्रोल पंप, बिष्टुपुर गोपाल मैदान के पास स्थित पेट्रेाल पंप, साकची टाइटन आई शोरूम के पास स्थित पेट्रोल पंप, मानगो चेपापुल के पास स्थित पेट्रोल पंप और एनएच पर ममता होटल के पास स्थित पेट्रेाल पंप पर जाकर पेट्रोल लेने के बहाने फिल्टर पेपर की मांग की। बिष्टुपुर गोपाल मैदान स्थित पेट्रोल पंप और साकची साकची मार्केट के पास स्थित पेट्रोल पंप को छोड़ कर बाकी जगहों पर या तो ना में सर हिला दिया गया या फिर गोल-मटोल सा जवाब देकर फिल्टर पेपर देने से कन्नी काट लिया। चौंकाने वाली बात तो यह है कि पेट्रोल की डेंसिटी मापने के लिए पेट्रोल पंप पर जरूरी रूप से रखे जाने वाले हाइड्रोमीटर और थर्मोमीटर के नाम से भी कई पेट्रोल पंप वाले अनजान दिखे।

Rules का violation
पेट्रोलियम मिनिस्ट्री की ओर से पट्रोलियम एक्ट के तहत जारी की गईं मार्केटिंग डिसीप्लीन गाइडलाइंस (एमडीजी) के तहत कस्टमर्स को प्रोडक्ट की सही क्वालिटी और क्वांटिटी प्रोवाइड करने के लिए फिल्टर पेपर, हाइड्रो मीटर, थर्मोमीटर, 5 लीटर का मेजरमेंट जार आदि रखना जरूरी है। सिटी के मैक्सिमम पेट्रोल पंप में फिल्टर पेपर या तो अवेलेबल नहीं होता या फिर मांगने पर दिया नहीं जाता। इस मनमानी की आड़ में मिलावटखोरी का धंधा चल रहा है।

'अगर कोई भी डीलर कंज्यूमर को फिल्टर पेपर देने से मना करता है या फिर प्रोडक्ट में एडल्ट्रेशन पाया जाता है, तो उसका लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है.'
-सिद्धार्थ मिश्रा रीजनल मैनेजर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम

'फिलहाल पेट्रोल में मिलावट को लेकर हमारे पास कोई कंप्लेन नहीं आयी है, इसलिए कोई ड्राइव भी नहीं चलाया गया है। अगर कोई कंप्लेन आती है, तो जरूर कार्रवाई की जाएगी.'
-प्रेम रंजन, एसडीओ, धालभूम

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in