पहली बार ऑटो कंपनियों के प्लांट बंद
भारी बारिश के चलते पूरा चेन्नई डूब गया है। बीएमडब्ल्यू, रेनो और फोर्ड जैसी कंपनियों के प्लांट बंद हो गए हैं। बारिश से ऑटो कंपनियों को करीब 200 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है। चेन्नई में ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्राकृतिक आपदा के चलते इन कंपनियों को बंद करना पड़ा हो। तमिलनाडु सरकार के मुताबिक, राज्य के टियर-1 शहरों में 5,000 करोड़ रुपये के नुकसान की खबर है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें, तो राज्य की छोटी-बड़ी कंपनियों को मिलाकर 10,000 से 15,000 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है।

इन कंपनियों के प्लांट हैं बंद
चेन्नई में जिन कंपनियों के प्लांट बंद किए गए हैं। उनमें रेनो, बीएमडब्ल्यू, डेलमर, यामाहा, फोर्ड, अशोक लीलैंड, रॉयल इनफील्ड, निसान जैसी बड़ी बड़ी ऑटो कंपनियां ठप हैं। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंदई के प्लांट्स बंगलुरु हाईवे के पास होने की वजह से काम कर रहे हैं।

स्कूल कालेज बंद
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम खाड़ी के ऊपर अब कम दबाव का क्षेत्र है। इसके चलते बुधवार को भी तमिलनाडु खासकर उत्तरी जिलों चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में भारी बारिश होने के आसार हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारिश से बहुत अधिक प्रभावित चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में शैक्षणिक संस्थाओं में मंगलवार को छुट्टी रही। वैसे राज्य में कई स्थानों पर बारिश का कहर काफी समय से जारी है और चेन्नई में तो विद्यालय करीब सोलह दिन से बंद ही हैं।

सेना को बुलाया गया
राजधानी चेन्नई में हालात इतने खराब हो गए है कि आर्मी और नेवी को बुलाया गया है। पानी भरने के कारण चेन्नई एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। लोगों को अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जे. जयललिता से बात कर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है। राजधानी चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों और पड़ोसी पुडुचेरी में मंगलवार को हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाके जलमग्न हो गए। हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। बुधवार को भी मौसम के ठीक होने के आसार नहीं हैं।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk