'चेन्नई एक्सप्रेस' सबसे कम टाइम में 100 करोड़ कमाने वाली फर्स्ट बॉलिवुड फिल्म बन गयी है. ये फिल्म हर बीतते दिन के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है. सबसे पहले इसने पेड प्रीव्यु में कमाई में 'थ्री ईडियट्स' का रिकॉर्ड तोड़ा. उसके बाद फर्स्ट डे सबसे ज्यादा कमाई के मामले में 'एक था टाइगर' को पीछे छोड़ा और अब एक बार फिर ईद पर फिल्म रिलीज करके सलमान के ट्रेंड को फॉलो करते हुए उन्हीं की फिल्म 'एक था टाइगर' को सबसे तेज कमाई के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है. 'एक था टाइगर' ने 6 दिन में 100 करोड़ का टारगेट अचीव किया था जबकि 'चेन्नेई एक्सप्रेस' ने सिर्फ 4 दिन में इस मैजिकल नंबर को क्रास कर लिया है.

अगर फिल्म की स्पीड को इस वीक रिलीज हो रही 'वंस अपॉन ए टाइम मुंबई दोबारा' रोक नहीं पायी तो कोई सरप्राइज नहीं कि फाइनली 'चेन्नई एक्सप्रेस' 200 करोड़ के ऊपर निकल जाए और 'थ्री ईडियट्स' का सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड ब्रेक कर दे. 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने सिर्फ इंडिया में संडे तक 100.42 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. ये न्यूज ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट पर ब्रेक की थी. फिल्म ने फर्स्ट डे यानि फ्राइडे को 33.12 करोड़ रुपये कमाए फिर सेकेंड और थर्ड डे को भी फिल्म ने नया रेकॉर्ड बनाते हुए 28.05 करोड़ और 32.50 करोड़ रुपये की कमाई की. 'चेन्नई एक्सप्रेस' अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया समेत अब्रॉड में भी फुल स्पीड से दौड़ रही है. सेटरडे तक यह फिल्म ओवरसीज मार्केट से 35 करोड़ रुपये कमा चुकी थी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk