'चेन्नई एक्सप्रेस' फर्स्ट डे इतनी तेज भागी की '3 इडियट्स', 'एक था टाइगर', 'भाग मिल्खा भाग' सभी को पीछे छोड़ दिया और 33.12 की अर्निंग के टॉप बाक्स, कलेक्शन के साथ सक्सेज के फर्स्ट डेस्टिनेशन पर बिफोर टाइम ही पहुंच गयी. रिलीज के पहले ही दिन किसी भी फिल्म ने इतनी अर्निंग नहीं की, इससे पहले सलमान खान की 'एक था टाइगर' ने फर्स्ट डे 32.93 करोड़ रुपये अर्न किए थे.
 
एक और मामले में चेन्नई एक्सप्रेस ने कमाल किया है, ये फिल्म पेड प्रीव्यु यानि रिलीज से पहले के पेड शो से बॅलिवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. थर्सडे को हुए पेड प्रीव्यू में इस फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये अर्न किए. इससे पहले यह रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' के नाम था, जिसने पेड प्रीव्यू से 2.75 करोड़ रुपये अर्न किए थे.  विदेशों में भी 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पेड प्रीव्यू से बढि़या कलेक्शन किया है. ब्रिटेन में पेड प्रीव्यू वाले इकलौते नाइट शो से 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने 1.42 लाख यूरो कमाकर 'माई नेम इज खान', 'कभी अलविदा न कहना', '3 इडियट्स' और 'एक था टाइगर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया में 38,315 डॉलर और न्यूजीलैंड में $ 8,058  अर्न करके फिल्म ने बढ़िया ओपनिंग की. वैसे ये सच है कि बढ़िया पेड प्रीव्यू फिल्म की सक्सेज की गारंटी नहीं देता. रितिक रोशन की फिल्म 'काइट्स'  ने पेड प्रीव्यू से 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन फिल्म  फ्लॉप हो गयी थी.

Chennai Express blast

फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के साथ एक और इंट्रस्टिंग फैक्ट जुड़ने के पूरे चांसेज हैं. अगर ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में जाने में सक्सेजफुल होती है तो शाहरुख की ये फोर्थ 100 करोड़ी फिल्म होगी. इसके पहले 'रा.वन'(115 करोड़) 'जब तक है जान' (122 करोड़) और 'डॉन 2' (114 करोड़) इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं. साथ ही चेन्नई एक्सप्रेस के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की भी 100 करोड़ के क्लब में यह फोर्थ फिल्म होगी. 'गोलमाल-3'(108 करोड़),'सिंघम'(101 करोड़) और 'बोल बच्चन' (100 करोड़) बॉक्स ऑफिस पर पहले ही ये कमाल कर चुकी हैं. यानि हीरो और डायरेक्टर दोनों ही एक लेवल पर आ जायेंगे.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk