वारियर्स ने पहले दो मैच जीतकर शानदार आगाज किया लेकिन लास्ट मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने उसके रंग में भंग डाल दिया। दूसरी ओर शुरूआत में रंगत में नहीं दिखे दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने कल 206 रन के लक्ष्य का पीछा करके रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर बेहतरीन जीत दर्ज की। इससे महेंद्र सिंह धोनी की टीम का मोरल काफी बूस्ट हुआ होगा।

 बैटिंग में दिखाना होगा दम

इस मैच के दौरान सुब्रत राय सहारा स्टेडियम पुणे वारियर्स के फैन्सन से भरा होगा लेकिन चेन्नई को हराना उनके लिए आसान नहीं होगा। गांगुली ने बतौर कप्तान टीम की अगुवाई में कोई कोर कसर नहीं रख छोड़ी लेकिन उनका बल्ला अभी तक खामोश है।

 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टार्स के बिना उतरी टीम में बैटिंग की अगुवाई भी गांगुली को ही करनी है। टॉप आर्डर में जेस्सी राइडर, गांगुली, राबिन उथप्पा, मनीष पांडे और एंजेलो मैथ्यूज अभी तक चल नहीं पाए हैं.  बैटसमैन  भले ही नहीं चल सके हों लेकिन पुणे के पास अशोक डिंडा, आशीष नेहरा और लेग स्पिनर राहुल शर्मा के रूप में उम्दा बोलर्स हैं.  नेहरा ने कल मिली हार के लिए फील्डरों और बैटसमैन को दोषी ठहराया और वारियर्स को इन गलतियों को दोहराने से बचना होगा।

फार्म की वापसी कैश करायेंगे माही 

दूसरी ओर बेंगलूर के खिलाफ कल चेन्नई के बल्लेबाजों ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। मुरली विजय भले ही अभी तक रंगत में नहीं दिखे हों लेकिन उनके ओपनिंग पाटर्नर फाफ डु प्लेसिस बोलर्स के लिए टेरर क्रिएट कर रहे हैं।

 डु प्लेसिस ने 46 गेंद में 71 रन बनाए जबकि धोनी ने 24 गेंद में 41 रन बनाकर फार्म में वापसी की। एल्बी मोर्कल और ड्वेन ब्रावो ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त आक्रामक बल्लेबाजी की।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk