धोनी जैसा फिनिशर मांगता है क्या

टी-20 प्रारूप के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार सुरेश रैना (84) और एमएस धौनी (नाबाद 63) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने गुरुवार को चैंपियंस लीग में सनराइजर्स हैदराबाद पर 12 रन से जीत दर्ज की. सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हैदराबादी टीम ने कप्तान शिखर धवन (48) और डेरेन सैमी (50) की जुझारू पारी के दम पर लक्ष्य का पीछा दमदार तरीके से किया, लेकिन अंत में उसे धौनी जैसे बेहतरीन फिनिशर की कमी खल गई और वह लक्ष्य से 12 रन पीछे रह गई. हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 190 रन ही बना सकी.इस तरह धोनी और रेना की बल्लेबाजी का जवाब सनराइजर्स के कप्तान शिखर धवन के पास नहीं था.

16 गेंद पर धोनी ने ठोका अर्धशतक

इससे पहले, सुरेश रैना ने 56 गेंद पर 84 रन की पारी खेलकर टीम को जोरदार आगाज दिया और फिर धौनी ने 19 गेंद पर नाबाद 63 रन बनाकर उसे मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाया. रैना ने ज्यादा रन बनाए, लेकिन धौनी की पारी ज्यादा आकार्षक और आक्रामक रही. पहले मैच में नाकाम रहे धौनी ने 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट के सबसे तेज अर्धशतक के रूप में दर्ज हुआ. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और नौ छक्के उड़ाए. रैना ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा.

सिक्के ने भी नहीं चमकाया किस्मत

टॉस के मामले में सनराइजर्स के कप्तान शिखर धवन एक बार फिर किस्मत वाले रहे. उन्होंने धौनी की टीम को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया और डेल स्टेन ने दूसरी ही गेंद पर मुरली विजय को स्लिप में कैच आउट कराकर चेन्नई को शुरुआती झटका दिया. पिछले मैच की तरह एक बार फिर माइकल हसी (23) और रैना ने पारी को संभाला. हसी के जाने के बाद भी रैना नहीं रुके और सनराइजर्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. रैना अपनी पूरी लय में थे और दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे थे, तभी बद्रीनाथ आउट हो गए और लोकल हीरो धौनी के मैदान पर कदम रखते ही स्टेडियम शोर में डूब गया.

तिषारा परेरा के होश उड़ा दिया धोनी ने

धौनी ने आते ही शॉट खेलने शुरू कर दिए और देखते ही देखते वह मैच के केंद्र में आ गए. पारी का 18वां ओवर फेंकने आए तिषारा परेरा की गेंदों की धौनी ने धज्जियां उड़ा दी. इस ओवर में धौनी ने पांच छक्के उड़ाए और कुल 34 रन बटोरते हुए इसे चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट का सबसे महंगा ओवर बना दिया. दूसरे छोर पर काफी देर से 84 पर अटके रैना से सभी को शतक की उम्मीद थी, लेकिन स्टेन की गेंद पर परेरा ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपक कर दर्शकों का दिल तोड़ दिया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk