-ढाई लाख रुपए का चेक गायब, प्रेमनगर थाना में दी तहरीर

-पीएनबी के ड्रॉप बॉक्स से चेक चोरी मामले में एफआईआर दर्ज

BAREILLY: पीएनबी की ब्रांच के ड्रॉप बॉक्स से चेक चोरी के बाद अब मारवाड़ीगंज की एक बैंक से एफडीआर का चेक गायब होने का मामला सामने आया है। ढाई लाख का चेक गायब होने के बाद कैश भी हो गया है। पीडि़त ने प्रेमनगर थाना में तहरीर दी है। वहीं ड्रॉप बॉक्स से चेक गायब होने के मामले में सैटरडे कोतवाली पुलिस ने सोमपाल की तहरीर पर बैंक मैनेजर समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

काउंटर पर बैठे स्टाफ को दिया था चेक

गोपालनगर, बारादरी निवासी मुकेश कुमार का मारवाड़ीगंज स्थित एक बैंक में अकाउंट है। उसने 33 महीने की एफडीआर ओपन कराई थी। उन्होंने 17 मई को बैंक के अकाउंट में ढाई लाख की एफडीआर का चेक लगाया था। उसने चेक काउंटर पर बैठे कर्मचारी रितेश को दिया था। उसे शाम को चेक कैश कराने के लिए बुलाया गया था। जब वह शाम को पहुंचे तो बताया गया कि उनका चेक खो गया है। उसके बाद पता चला कि उस चेक से उनके अकाउंट से ढ़ाई लाख रुपए किसी ने निकाल लिए हैं। जब उन्होंने बैंक में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।