रकम भी कर ली गई बरामद

उनसे रकम भी बरामद कर ली गई. इनकी निशानदेही पर देर शाम इनके तीन साथियों को भी पकड़ लिया गया.

मामला मेसर्स अमित ग्रामोद्योग संस्थान, सर्वोदय नगर कानपुर से जुड़ा है. संस्थान के सचिव परिमल वाजपेयी का खाता पंजाब नेशनल बैंक गुमटी नंबर पांच शाखा में है. मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे परिमल सिंह के मोबाइल फोन पर एसएमएस आया कि उनके खाते से 9.40 लाख रुपये निकाले गए.

तत्काल बताया बैंक मैनेजर को

उन्होंने तत्काल बैंक शाखा प्रबंधक को बताया. जांच में पता चला कि रुपये मथुरा के सौंख अड्डा स्थित बैंक से निकाले गए हैं. इसकी सूचना यहां के शाखा प्रबंधक रतन सिंह को दी गई. जानकारी करने पर पता चला कि तीन लोग आए थे, जो तुरंत निकले हैं. बैंक कर्मचारी केके मित्तल और शाखा प्रबंधक तीनों के पीछे शोर मचाते हुए भागे. बाग बहादुर पुलिस चौकी प्रभारी दफेदार सिंह और लोगों की मदद से तीनों को पकड़ लिया गया. पुलिस ने उनसे रुपयों से भरा बैग भी बरामद कर लिया.

पूछताछ के बाद और भी गिरफ्तार

सीओ सिटी अनिल कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नितिन भाटिया उर्फ राकेश निवासी पटेल नगर रामादेवी थाना चकेरी, भानु निवासी बंदी कारब थाना महावन मथुरा और ऊदल सिंह निवासी गांव कूम्हापुर, औरैया के हैं. इनसे पूछताछ के बाद देर शाम धौली-प्याऊ क्षेत्र से इनके तीन अन्य साथियों नवनीत सिंह निवासी आहता और तबाही सिंह निवासी फीलखाना कानपुर नगर और प्रशांत वाजपेयी निवासी वनखंडेश्वर रोड जिला भिंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

National News inextlive from India News Desk