छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: मेजबान कार्मेल जूनियर कॉलेज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल प्रांगण में आयोजित अंतर स्कूल चेस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सातवें राउंड की समाप्ति के उपरांत अजेय बढ़त बना ली है. वह अंक तालिका में 25 अंक के साथ शीर्ष पर विराजमान है. वहीं एमएनपीएस की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. एमएनपीएस की टीम अंक तालिका में 20 अंक के साथ दूसरे तथा डीबीएमएस कदमा हाईस्कूल 19 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. इसके अलावा सेक्रेड हार्ट कान्वेंट की टीम 14 अंक के साथ चौथे तथा माउंट लिटररा जी स्कूल की टीम 13.5 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है. वहीं जूनियर वर्ग में कार्मेल और सेक्रेड हार्ट कान्वेंट की टीम के बीच कांटे का संघर्ष चल रहा है. सांतवें राउंड की समाप्ति के उपरांत इस वर्ग में कान्वेंट की टीम 22 अंक के साथ शीर्ष पर है तो कार्मेल की 21.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर तारापोर एग्रिको की टीम को 18 अंक तथा चौथे स्थान पर 17.5 अंक के साथ केरला पब्लिक स्कूल कदमा की टीम है. गुरुवार की दोपहर एक बजे तक इस प्रतियोगिता का समापन होगा.
By: Inextlive | Publish Date: Thu 02-Aug-2018 06:00:43 AM (IST)
- # Chess Championship At Carmel College
- # Jamshedpur News
- # Jamshedpur News Today
- # Jamshedpur News Live
- # Jamshedpur News Headlines
- # Jamshedpur Latest News Update
- # Jamshedpur News Paper Today
- # Jamshedpur News Live Today
- # Jamshedpur City News
Next
Story
Story
अपनी प्रतिक्रिया दें