कड़ी मेहनत है जरूरी

चेस माइंड गेम है। इसमें पारंगत होने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। शुरुआत में हो सकता है आपको बार-बार हार मिले। लेकिन, एक बार जीत की लत लग गई तो फिर आपको अच्छा प्लेयर बनने से कोई नहीं रोक सकता। यंगस्टर्स में चेस के बजाय क्रिकेट या हॉकी के बढ़ते रुझान परयह बातें चेस गैंडमास्टर श्रीराम झा ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज भी चेस देश में लोकप्रियता के मामले में क्रिकेट के बाद दूसरे स्थान पर है।

बहुत जल्द देंगे रूस को टक्कर

अभी तक विश्व में चेस में पहली वरीयता प्राप्त करने वाले रूस को इंडिया जल्द ही टक्कर देने वाला है। ग्रैंडमास्टर श्रीराम ने बताया कि फिलहाल इंडिया में कुल 34 ग्रैंडमास्टर पदवी प्राप्त चेस प्लेयर्स हैं। जल्द ही इनकी संख्या बढ़कर सौ हो जाएगी और फिर रूस से इंडिया की सीधी टक्कर होगी। बता दें कि श्रीराम झा देश के 21वें ग्रैंडमास्टर हैं। उन्होंने बताया कि नवंबर में नेशनल चेस चैंपियनशिप होने जा रही है और इसमें खुद विश्वनाथन आनंद शिरकत करेंगे।

Wife से हैं inspired

आई नेक्स्ट से खास मुलाकात में श्रीराम ने बताया कि वह स्वयं अपनी वाइफ और इंटरनेशनल चेस प्लेयर सुब्रमण्यम विजय लक्ष्मी से इंस्पायर्ड हैं। वह देश की फस्र्ट वीमेंस चेस ग्रैंडमास्टर होने के साथ सिक्स टाइम विनर रहते हुए कई बड़े एचीवमेंट हासिल कर चुकी हैं। उनका चार साल का बेटा आर्यन भी चेस में इंट्रेस्ट ले रहा है। वह बताते हैं कि हमारे घर में चेस का माहौल काफी समय से है। घर के सभी मेंबर्स इस गेम को काफी पंसद करते हैं। मैं और मेरी वाइफ खाली समय में एक-दूसरे से गेम से जुड़े आइडियाज शेयर करते हैं। आज श्रीराम जिस पोजिशन पर हैं इसका श्रेय वह अपने फादर को देते हैं। जिन्होंने बचपन से ही गेम से जुड़ी बारीकियां और छोटी से छोटी चाल और दाव के बारे में जानकारी देकर उन्हें ट्रेंड किया।

आज से होगा आगाज

डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के सेक्रेट्री आशीष द्विवेदी ने बताया कि इंटरनेशनल लेवल पर ऑर्गनाइज होने वाला यह कॉम्पिटीशन 24 से 28 अक्टूबर के बीच वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में ऑर्गनाइज होगा। इस कॉम्पिटीशन में गैंडमास्टर श्रीराम झा के अलावा, इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर हिमांशु शर्मा, आईजीएम राहुल संगमा, आईजीएम दिनेश शर्मा समेत करीब तीन सौ से अधिक चेस प्लेयर्स शामिल होंगे। निर्णायक की भूमिका में पटना के धर्मेन्द्र कुमार व नेपाल के ज्ञानेन्द्र खाईजू होंगे। एक लाख पचास हजार रुपए की कुल इनाम राशि रखी गई है। थर्सडे को पहले दिन का मैच दोपहर एक बजे से शुरू होगा। उद्घाटन बीएसएनएल के जीएम आरएस यादव करेंगे।