कार्लसन से हारे विश्वनाथन आनंद

विश्व शतरंज चैंपियन में भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्नाथन खिलाड़ी को नॉर्वे के मैगनस कार्लसन के हाथों हार मिली है. आनंद को कार्लसन के हाथों 35वीं चाल में हार मिली है. गौरतलब कि आनंद सफेद मोहरों से खेल रहे थे जबकि कार्लसन काले मोहरों से खेल रहे थे. इस जीत के साथ ही कार्लसन ने आनंद पर 1.5-0.5 की लीड बना ली है.

पहली बाजी ड्रा दूसरी में हार

विश्वनाथन आनंद कार्लसन के साथ खेलते हुए पहली बाजी को ड्रा करने में सफल रहे. पहली बाजी में 48 चालें खेली गईं जिसके बाद दोनो खिलाड़ी ड्रा के लिए राजी हो गए. लेकिन दूसरी बाजी में कार्लसन ने उम्दा खेल दिखाते हुए आनंद को 35वीं चाल में ही हरा दिया. इस प्रतियोगिता की अंतिम बाजी 25 नवंबर को खेली जाएगी. अगर इस बाजी तक दोनों का स्कोर बराबर रहा तो 27 सितंबर को टाईब्रेकर मुकाबले का सहारा लेना पड़ेगा.

आनंद से 20 साल छोटे हैं कार्लसन

नॉर्वे के शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन विश्वविजेता विश्वनाथन आनंद से 20 साल छोटे हैं. इससे पहले कार्लसन ने पिछले साल चेन्नई में विश्वनाथन आनंद को हराकर विश्व चैंपियनशिप बने थे. विश्वनाथन आनंद इससे पहले 2000, 2007, 2008, 2010 और 2012 में विश्व चैंपियनशिप जीत चुके हैं.

Hindi News from Sports News Desk