शर्मिंदगी महसूस हो रही है

दिल्ली की आम आदमी पार्टी के धरना-प्रदर्शन पर फेमस लेखक चेतन भगत सवाल कई सवास खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस नई पार्टी को राजनीति की एक आइटम गर्ल कहा है. चेतन भगत ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के दो दिनों के धरने की निंदा करते हुए कहा कि उनके इस तरह के कदम से वह शर्मिंदा हो गए. एक न्यूज चैनल से बातचीत में चेतन भगत ने कहा कि 'आप' ने सच में मुझे शर्मिंदा कर दिया है. उनकी हरकतों मुझे शर्मिंदगी महसूस हो रही है. अगर फायदे या नुकसान के हिसाब से उनके इस धरने को देखे, तो इसका कोई इम्पैक्ट नहीं निकला है.

पुलिस और कारोबार को किया है कमजोर

चेतन भगत ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के बाद दो पुलिस अधिकारी छुट्टी पर भेज दिए गए. वहीं 'पार्टी के कारण दिल्ली रुक सी गई, दिल्ली पुलिस डिमोरलाइज हुई और कारोबार भी कमजोर हुआ.' उन्होंने कहा कि 'आप' लोकसभा चुनावों में आने के लिए जल्दी में हैं. वो लगातार लाइमलाइट में रहना चाहते हैं. जैसे कि बॉलीवुड में किसी एक्ट्रैस को इमपोरटेंस नहीं मिलती तो वो आइटम गर्ल बन जाती है. वो देश राजनीति के आइटम गर्ल हो गए हैंल और आइटम गर्ल बहुत दूर तक आगे नहीं बढ़ पाती हैं.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk