12 रुपये की वार्षिक प्रीमियम राशि

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वहां के अंसगठित क्षेत्रों के मजदूरों के लिए एक नई पहल की है. उन्होंने कल ऐलान किया कि मेहनतकश मजदूरों का बीमा सरकार की ओर से कराया जाएगा. जिससे अब राज्य सरकार की ओर से इन मजदूरों के खातें में करीब दो करोड़ चार लाख रुपये जमा किया जाएगा, जो कि प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक के बैंक खाते में 12 रुपये की वार्षिक प्रीमियम राशि के हिसाब से होगा. हालांकि इस योजना का लाभ सिर्फ सरकार की ओर से पंजीकृत्ा मजदूरों को ही मिलेगा.

कम प्रीमियम वाली पहली बीमा योजना

ज्य के मजदूरों को इस बीमा योजना से जोड़ने का ऐलान करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह योजना जल्द ही चालू हो जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से श्रम विभाग फार्म भरवाएगा. जिससे मजदूर को करीब दो लाख के बीमा सुरक्षा का लाभ मिलेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आजादी के बाद से देश की जनता के लिए यह सबसे कम प्रीमियम वाली पहली बीमा योजना है. यह सब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हो सका. वहीं अपने लिए राज्य सरकार की ओर से इस बडे कद को लेकर मजदूर काफी खुश हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk