कराई गई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
शिकागो से उड़ान भरने के करीब ढाई घंटे के बाद पायलट को लगा की विमान के एक इंजन में इंधन लीक कर रहा है. उसने तुरंत टोरंटो एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया. इससे पहले विमान के ईंधन को हवा में ही निकाला गया. विमान के पायलट ने बताया कि सफर कर रहे यात्रियों की जान बचाने के लिए उस समय जो जरूरी समझ में आया वो ही किया.

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री भी मौजूद थे विमान में
विमान में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जी एम सिद्देश्वर भी मौजूद थे. विमान एक्सपर्ट का मानना है कि इस तरीके से विमान को उतारना किसी करिश्मे से कम नहीं था. इसके बावजूद इतने लोगों की जिंदगी पर खतरा देखकर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट से कुल 342 पैसेंजर सफर कर रहे थे.

पैसेंजरों को बाद में लाया जाएगा दिल्ली या हैदराबाद
जानकारी के मुताबिक इंजीनियर बोइंग 777 के पोर्ट इंजन की जांच कर रहे हैं. पैसेंजरों को दिल्ली और हैदराबाद लाने का फैसला प्लेन की जांच के बाद ही लिया जाएगा.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk