आदेश का नहीं हुआ पालन तो दर्ज होगा मुकदमा

ALLAHABAD: जीआरपी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेशमा प्रवीण ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कड़ी चेतावनी दी है। नोटिस में कहा गया है कि यदि कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया तो उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मामला यह है कि कोर्ट ने राजकुमार बनाम विनोद के मामले में 30 अप्रैल 2016 को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश जीआरपी इंस्पेक्टर को दिया था। लेकिन कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हुआ। मुकदमा नहीं लिखा गया। साथ ही कोर्ट ने प्रगति आख्या मांगी तो उसे भी प्रस्तुत नहीं किया गया। अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि नौ जून मुकर्रर करते हुए आदेश दिया है कि निर्धारित तिथि पर आख्या व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। नहीं तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।