चंडीगढ़ (आईएएनएस)। अमृतसर ग्रेनेड हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कल बुधवार को एक कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि आतंकी हमले का एक आरोपी पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने बिक्रमजीत सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है।  26 साल का बिक्रमजीत सिंह धालीवाल गांव का रहने वाला है।

हमले में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल भी बरामद

पुलिस ने अमृतसर के लोहारका गांव के पास से अरेस्ट किया हैै। विक्रमजीत ने संकेत दिया है कि हरमीत सिंह हैप्पी ने पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड उपलब्ध कराया था। वहीं हमले में शामिल दूसरा व्यक्ति अवतार सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। हमले में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल भी बरामद हाे गई है।  हमलावर मोटरसाइकिल से खालसा गांव की ओर भाग गए थे।

शांति भंग करने के लिए घटना को अंजाम दिया

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कहना है कि दूसरे युवक की तलाश भी जारी है।  यह एक 'आतंकवादी घटना' है। ऐसे में इसका धर्म से कोई जुड़ाव नहीं है। गिरफ्तार युवक खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) का कथित सदस्य है। पाकिस्तानी आईएसआई ने शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। उन्हें इसका जवाब दिया जाएगा।

ग्रेनेड हमले में तीन लाेगों की माैत हाे गई थी

बता दें कि अमृतसर के राजासांसी क्षेत्र के आदिवाल गांव में 18 नवंबर को दोपहर में निरंकारी भवन में एक धमाका हुआ था।  इस दौरान यहां सत्संग होने से 200 से अधिक लोग माैजूद थे। नकाबपोश मोटरसाइकल सवारों द्वारा किए गए ग्रेनेड अटैक के बाद चीख पुकार मच गई। इस अटैक से 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और तीन लोगों की माैत हाे गई थी।

अमृतसर ग्रेनेड अटैक : पंजाब सरकार देगी मुअावजा व मुफ्त इलाज, राजनाथ बोले होगी सख्त कार्रवाई जांच जारी

National News inextlive from India News Desk