बरेली

- कांग्रेस के घोषणा पत्र पर किया कटाक्ष, देश के खून से सने हाथ वाला बताया

-दोहराया, हरे वायरस से प्रभावित कांग्रेस का हाथ, देशद्रोहियों के साथ

- कांग्रेस आतंकवादियों को बिरियानी खिलाती थी, हम बुलेट

-सपा सरकार में सुरक्षित नहीं थीं प्रदेश की बहू-बेटियां

बरेली -रुहेलखंड का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दो दिन से भाजपा की हवा बनाने के लिए मैदान संभाले हुए हैं. वेडनसडे को भी उन्होंने ताबड़तोड़ दो चुनावी सभाएं कीं. पहले बरेली के फरीदपुर और फिर बदायूं के बिल्सी में. दोनों ही जगह राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा, हरे और केसरिया रंग का फर्क समझाकर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मोड़ने की कोशिश की. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका वश चले तो कश्मीर के पत्थरबाजों को भी भत्ता बांट दें. उनका पूरा घोषणा पत्र देश के खून से सने हाथ जैसा है. मुलायम के गढ़ बदायूं पहुंचे तो सपा के झंडों को गुंडों की निशानी बताकर अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला.

सपा ने कांवड़, माया ने रोकी जन्माष्टमी

बरेली में फरीदपुर के सीएएस इंटर कॉलेज के मैदान में योगी आंवला प्रत्याशी धर्मेद्र कश्यप के पक्ष में सभा करने पहुंचे. उन्होंने कहा- रामजन्मभूमि, काशी, सीआरपीएफ सेंटर पर हमले के आरोपितों को सपा ने सरकार बनाते ही छोड़ दिया. केंद्र में मोदी सरकार ने पुलवामा हमले के सभी आरोपितों को 24 घंटे के अंदर मार डाला. बदायूं के बिल्सी में संघमित्रा मौर्य के पक्ष में जनसभा के दौरान भी आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. कहा कि वे आतंकियों को बिरियानी खिलाते थे और हम बुलेट. मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सरकार में जन्माष्टमी और सपा सरकार ने कांवड़यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया. हमने सभी को हटा दिया.