रातों होने लगा सड़कों का कायाकल्प, युद्धस्तर पर शुरू हुआ काम

सड़कों के साथ रंग-रोगन कर दुरुस्त किये गये पुलों के ग्रिल

इसे कहते हैं हनक। सीएम का अचानक इलाहाबाद का दौरा लग गया। बहाना बना उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का इलाहाबाद आगमन। उनकी आगवानी के लिए आने वाले सीएम ने अपना दो दिन का शेड्यूल तय कर दिया। तय कर दिया कि वह न सिर्फ इस प्रोग्राम में शामिल होंगे बल्कि कुंभ के कार्यो का निरीक्षण करेंगे। इसकी समीक्षा करेंगे। सीएम के इस कदम ने अफसरों के साथ ठेकेदारों की जान सांसत में पड़ गयी है। रातों रात युद्धस्तर पर काम शुरू करा दिया गया है। यह देखकर पब्लिक बोल पड़ी, काश, सीएम का प्रोग्राम पहले लग जाता।

सड़कों का हो रहा है कायाकल्प

सड़कों का काम इलाहाबाद में करीब एक साल से चल रहा है। सीवर लाइन बिछाने का काम भी प्रगति पर है। स्ट्रीट लाइटों को सड़क के बीच में शिफ्ट करने के साथ डिवाइडर को खूबसूरत करने और सड़कों को चौड़ी करने के लिए अतिक्रमण हटाने का काम ही अब तक चल रहा था। इसके चलते सड़कों की स्थिति दयनीय हो गयी थी। इस पर चलना हर कदम पर नया चैलेंज था। गुरुवार की रात इन सड़कों से घर लौटे लोग शुक्रवार की सुबह इसी से आफिस स्कूल जाने के लिए निकले तो चौंक गये। रातों रात सड़कों पर डामर की नई लेयर बिछा दी गयी थी। चौड़ीकरण वाले एरिया में भी काम शुरू करा दिया गया था। सड़कों और डिवाइडर का काम दिन रात चला।

सीएम मिनट टु मिनट

13 अक्टूबर

सुबह 9:10 बजे बमरौली एयरपोर्ट आगमन

सुबह 9:30 बजे राष्ट्रपति का स्वागत

सुबह 9:50 से 11:15 तक एएमए सभागार में हाईकोर्ट के एनेक्सी भवन के लोकार्पण समारोह में शिरकत

सुबह 11:30 से दोपहर 12:40 तक आईआईआईटी झलवा के कार्यक्रम में शिरकत

दोपहर 13:10 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उप राष्ट्रपति की विदाई

दोपहर 15:30 से 16:30 बजे तक संगम तट पर आयोजित एयर शो में शिरकत

शाम 5 से 7 बजे तक राज्यपाल की अध्यक्षता में कुंभ की बैठक

शाम 7:30 से 9 बजे तक कुंभ के विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

14 अक्टूबर

सुबह 8 से 10 बजे तक कुंभ के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

सुबह 10 से 12 बजे तक सर्किट हाउस में कुंभ की समीक्षा बैठक

दोपहर 12:15 बजे पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ प्रस्थान