- मुख्यमंत्री के शहर में आने की सूचना पर हरकत में आए सभी सरकारी विभाग

BAREILLY: बरेली में चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना पर सभी विभाग अलर्ट हो गए हैं। सीएम जिले में कहीं भी जाकर विजिट कर सकते हैं। इसके चलते सरकारी दफ्तरों की सफाई शुरू हो गई है। नगर निगम और बीडीए सड़कों के निर्माण में लग गए हैं। सड़कों की साफ सफाई का काम भी शुरू हो गया है। अवैध होर्डिग्स और बैनर भी हटाए गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस को भी सिक्योरिटी की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। एसपी सिटी, एसपी रुरल और एसपी ट्रैफिक को इस संबंध में लेटर भेजा गया है और लिखा है कि सीएम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम आने पर बता दिया जाएगा। सीएम 30 दिसंबर को बरेली से सटे शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट में विजिट पर आ रहे हैं और इसी दौरान बरेली आ सकते हैं।

ऑफिसेस में भी तैयारियां जोरों पर

फ्राइडे को कलेक्ट्रेट और विकास भवन में भी पूरे दिन साफ सफाई का काम जारी रहा। कलेक्ट्रेट में पुताई कराई गई, पार्क के आसपास ईटे लगायी गई, तारों का जाल हटाया गया। वहीं सीडीओ ने सभी अफसरों को भी तलब कर लिया और उनसे उनके विभाग के रिकॉर्ड के बारे में जानकारी ली और सभी को अपने काम करने की स्पीड बढ़ाने के आदेश दिए। सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट जाने वाली रोड को भी ठीक किया जा रहा है।