-राज्य राष्ट्रीय औसत से करीब दो गुना आगे

-आपदा से उभर कर बढ़े हैं आगे

DEHRADUN: सीएम हरीश रावत ने कहा कि सभी बाधाओं को पार करते हुए उत्तराखंड दृढ़तापूर्वक विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। यही वजह है कि राज्य सबसे तेजी से बढ़ते शीर्ष राज्यों में से उत्तराखंड एक है। प्रति व्यक्ति औसत आय तेजी से आगे बढ़ रही है और राष्ट्रीय औसत से लगभग दो गुना है। वे रविवार को 70 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के नाम अपने संदेश में बोल रहे थे।

एकजुटता का आह्वान

सीएम ने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी व पलायन से मुक्ति पाने के लिए उत्तराखण्ड को साल ख्0क्8-क्9 तक अठारह प्रतिशत की विकास दर प्राप्त करनी जरूरी है। लक्ष्य को पाने के लिये कूषि व संबंद्ध क्षेत्र की विकास दर को आठ प्रतिशत और सर्विस सैक्टर की विकास दर को वर्ष ख्0क्8-क्9 तक ख्0 प्रतिशत पहुंचाना होगा।

क्या कहा सीएम हरीश रावत ने

- साल ख्0क्9-ख्0 तक पलायन रोकना व ख्0ख्ख्-ख्फ् तक संभावनाहीन क्षेत्रों में रोजगार की सम्भावनायें पैदा करनी होंगी।

- इस साल का संकटग्रस्त बजट, गरीब, गांव, गाड़, गधेरों, गंगा, गाय, गन्ना, गहत आदि को लक्ष्य मानते हुए रोडमैप का है।

- स्वतंत्रता दिवस के उपहार स्वरूप दिव्यागों की पेंशन में आनुपातिक तौर पर भ्00 रुपए तक व 7भ् वर्ष से ऊपर के पेंशन लाभार्थियों की पेंशन में भ्00 रुपए की वृद्धि।

- अन्नप्राशन व खिलती कलियां के जरिए कुपोषित एवं रुग्ण बच्चों के पालन व चिकित्सा में पूरा सहयोग।

- दो बच्चों तक क्80 दिन का मातृत्व अवकाश दिया जायेगा।

- इस वर्ष क्ख् हजार से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों होंगे लाभान्वित।

- एलटी शिक्षकों, प्रवक्ताओं व प्राइमरी शिक्षकों के साढे़ ग्यारह हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां पूरी, कुछ गतिमान।

- करीब छह हजार अतिथि शिक्षक भी शीघ्र विद्यालयों को उपलब्ध होगें।

- पांच सौ से अधिक मॉडल स्कूल विकसित किये जा रहे हैं।

- राज्य को वर्ष ख्0ख्ख् तक भ्0 प्रतिशत शहरीकरण का लक्ष्य।

- इस वित्तीय वर्ष के आखिर तक एक हजार नई सड़कों पर काम प्रारम्भ कर चुके होंगे।

-ख्0ख्0 तक हमें 'रोड कनैक्टीविटी फार ऑल' का लक्ष्य।

-पैरामिलट्री फोर्सेज के निदेशालय का ढांचा स्वीकृत हो चुका है।

- सातवां वेतन आयोग का लाभ, राज्यकर्मियों को मिले, इसके लिए बनाई गई है कमेटी।

- अगले दो माह में, एससी, एसटी व ओबीसी तथा दिव्यागों के लिये आरक्षित रिक्त पदों पर अभियान चलाकर भर्ती करेगी।