डीएम ने की कार्रवाई, पेश किए थे फर्जी दस्तावेज

ALLAHABAD: गलत दस्तावेजों के जरिए अपनी उम्र 21 साल से अधिक बताने वाले प्रधान को डीएम सुहास एलवाई ने बर्खास्त कर दिया है। यह मामला कोरांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत गाढ़ा का है, जहां अरविंद कुमार ने जालसाजी करके पंचायत चुनाव के दौरान अपनी उम्र 12 जून 1993 बताकर नामांकन दाखिल किया था। इस संबंध में गांव के लालता प्रसाद सिंह ने डीएम से शिकायत की तो जांच एसडीएम को सौंप दी गई। जांच रिपोर्ट में बताया कि अरविंद की असली उम्र 12 जून 1996 है और वह 2015 में हुए चुनाव में निर्धारित उम्र 21 साल से कम पाया गया है। जांच में यह भी पाया गया कि अरविंद ने आधार कार्ड, कुटुंब रजिस्टर, ड्राइविंग लाइसेंस व पेनकार्ड में भी जालसाजी की थी। इसकी जांच आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रस्तुत की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने ग्राम प्रधान को बर्खास्त कर दिया है।