नगर विकास मंत्री की फटकार व कार्रवाई के बाद निगम एक्टिव

नगर आयुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर पोर्ट स्टेशन का किया उद्घाटन

ALLAHABAD: सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ इलाहाबाद आए प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग मनोज कुमार सिंह सोमवार को भी शहर में मौजूद रहे। सोमवार सुबह उन्होंने त्रिवेणी दर्शन से गऊघाट तक निरीक्षण किया।

घूम लिया पूरा शहर

प्रमुख सचिव ईसीसी कॉलेज होते हुए कटघर चौराहा, बलुआघाट चौराहा, अतरसुईया चौकी, मीरापुर चौराहा, नूरउल्ला रोड, खुल्दाबाद पुलिस चौकी होते हुए इलाहाबाद स्टेशन स्थित खुशरूबाग जलकल विभाग पहुंचे। वहां निरीक्षण किया।

पोर्ट स्टेशन की हुई शुरूआत

प्रमुख सचिव की मौजूदगी में कूड़ा अड्डों को समाप्त कर पोर्ट स्टेशन बनाए जाने के अभियान की शुरुआत की गई। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर पोर्ट स्टेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पूरे शहर में 27 पोर्ट स्टेशन बनने हैं। चार-पांच दिनों में पांच पोर्ट स्टेशन पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। ट्रंासपोर्ट नगर में पोर्ट स्टेशन सात टन क्षमता का बनाया गया है। उन्होंने बताया कि शहर की गलियों से मिनी काम्पेक्टर द्वारा कचरा पोर्ट स्टेशन लाया जाएगा। पोर्ट स्टेशन पर बकेट में डाल कर कम्प्रेस करते हुए उसे इकट्ठा किया जाएगा। काम्पेक्टर भरने के बाद लोडर के जरिए बसवार प्लांट प्रोसेसिंग के लिए भेज दिया जाएगा। सड़क पर कहीं भी कचरा नहीं गिरेगा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अविनाश सिंह, अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास आदि मौजूद रहे।