-हॉस्पिटल में अस्थमा क्लिनिक की शुरुआत पर बच्चों के लिए लगाया गया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

VARANASI: रविन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित पीएमसी हॉस्पिटल में नवजात शिशु एवं बाल रोग विभाग में अस्थमा क्लिनिक की शुरुआत की गयी है। इस अवसर पर हॉस्पिटल के सीनियर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। संजय चौरसिया ने क्8 वर्षो से कम उम्र के बच्चों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। ख्7 बच्चों का कैंप में पीएफटी टेस्ट किया गया। साथ ही बच्चों में अस्थमा के विभिन्न कारणों जैसे एलर्जी, पॉल्यूशन, खान पान आदि की जानकारी दी। एमडी डॉ। अजय चौरसिया ने बताया कि हॉस्पिटल के एनएसयूआई में क्0 बेड्स हैं। इसमें प्रत्येक बेड पर सेंट्रल सेक्शन एवं आक्सीजन, मल्टीपैरा, मोनीटर,, वारमर आदि की फैसिलिटी अवेलेबल है। कैंप में डॉ। संजय चौरसिया के अलावा डॉ। रविकांत सिंह, डॉ। रुपेश गुप्ता, सौरभ पाण्डेय आदि उपस्थित थे।