निमोनिया से पीडि़त थी मासूम, नहीं मिला इलाज

आगरा। एसएन में इलाज के अभाव में दो महीने की मासूम ने दम तोड़ दिया। स्टाफ लगातार उसे निजी हॉस्पिटल में ले जाने की सलाह देता रहा। परिवार उसे लेकर भी गया लेकिन तब तक मासूम जिंदगी की जंग हार चुकी थी।

निमोनया की थी शिकायत

रविवार सुबह ज्योति निवासी जगदीशपुरा अपनी दो महीने की बेटी को लेकर एसएन पहुंची थी। बेटी को निमोनिया की शिकायत थी। एसएन अस्पताल में मासूम को वेंटीलेटर नहीं मिला। ज्योति गिड़गिड़ाती रही तो उसे बेड पर लिटा दिया। पर लेकिन डॉक्टरों ने इलाज भी शुरू नहीं किया। अस्पताल का स्टाफ लगातार बच्ची को निजी अस्पताल में ले जाने की सलाह देता रहा।

लापरवाही से चली गई जान

परिजन घंटों इंतजार करते रहे लेकिन इलाज नहीं मिला। थक-हारकर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रात को बालिका ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि एसएन में इलाज मिलता तो उसकी जान बच सकती थी लेकिन उसे उपचार नहीं मिला।