छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: एक मां ने ममता का गला घोंटकर नवजात को झाडि़यों के पीछे छोड़ गई। घटना सोनारी इलाके का है। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे एक झाड़ी से बच्चे के रोने की आवाज आई। पास गुजर रहे लोगों ने देखा कि एक नवजात रो रहा है। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई और भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने नवजात मिलने की खबर फौरन पुलिस को दी। इसके बाद नवजात को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भी उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोग नवजात की मां को कोस रहे थे, तो कुछ ममता के मजबूर होने की बात कह रहे थे।

हृढ्ढष्ट में रखा गया है

नवजात को न्यू बोर्न इंटेसिव केयर यूनिट (एनआइसीयू) में रखा गया है। जननी शिशु योजना के तहत उसकी देखरेख की जा रही है। 2 किलो 700 ग्राम के नवजात को स्वस्थ बताया जा रहा है। चिकित्सकों का मानना है कि उसका जन्म किसी नर्सिग होम में हुआ होगा क्योंकि नाभि में क्लैंप लगा था। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना बाल कल्याण गृह को दे दी है। ताकि इस नवजात का बेहतर देख-रेख हो सके। कुछ दिनों पूर्व एमजीएम अस्पताल परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास दो नवजात मृत पाए गए थे। उस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा भी दिया था लेकिन मामला ठंडा पड़ गया। एमजीएम मैनेजेंट ने इस नवजात पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं।