बिजली विभाग की लापरवाही लोगों को दे रही है जान माल का नुकसान

VARANASI:

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पोल में करंट उतरने की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। बरसात के मौसम में जर्जर तार के कारण पोल में करंट उतरने के चलते लोग आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बेनियाबाग पानी टंकी के पास बुधवार को पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आठ साल का बच्चा साहिल आ गया। करंट लगने से उसकी स्थिति गंभीर हो गयी। स्थानीय लोगों ने उसे मंडलीय हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर विश्वनाथ गली स्थित ढुंढीराज गणेश हाइड्रोलिक गेट पर करंट उतरने के चलते अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गयी। तुरंत लाइन काट कर गेट को बंद कर दिया गया। करंट से कोई घायल नहीं हुआ है। शहर से सटे चौबेपुर के बहादुरपुर में जर्जर बिजली के तार ने दो कुत्तों की जान ले ली। जर्जर तार टूटकर सड़क पर गिरा हुआ था। दोनों कुत्ते उसकी चपेट में आ गये थे।