-थर्सडे दोपहर फूलों की दुकान पर बैठी महिला से उसके बेटे को ले गई लाल साड़ी पहने महिला

-पति के छोड़ने के बाद मासूम के साथ मजार में रहती थी पीडि़ता

BAREILLY : बारादरी स्थित शाहदाना वली मजार के गेट पर थर्सडे दोपहर टॉफी दिलाने के बहाने एक महिला चार वर्ष के मासूम को लेकर गायब हो गई। महिला का बेटा जब काफी देर तक नहीं आया तो उसने तलाशना शुरू किया लेकिन बच्चे का कहीं भी सुराग नहीं लगा। जिसके बाद महिला रोने लगी तो मजार पर मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला को वाहन में बैठाकर बच्चे की तलाश की, लेकिन न बच्च मिला और न ही अपहरण करने वाली महिला। मामले की जानकारी के बाद एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण, सीओ फ‌र्स्ट कुलदीप पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शहर में चेकिंग कराई लेकिन मासूम का सुराग नहीं लगा सका। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।

शहर में चला चेकिंग अभियान

फरीदपुर के गांव भगवंतापुर निवासी मुन्नी को पति मो। शारिफ ने कई वर्ष पहले ही छोड़ दिया था। जिसके बाद महिला चार वर्ष के मासूम बेटे तौफीक के साथ मजार पर रहने लगी थी, और भीख मांगती थी। मासूम बेटा भी उसके साथ भीख मांगता था। दोपहर को महिला मजार के पास फूलों की दुकान पर बैठी थी, कुछ दूरी पर मासूम खड़ा था। उसी दौरान महिला लाल साड़ी पहने हुए पहुंची और मासूम को टॉफी दिलाने का झांसा दिया। जिस पर बच्चे की मां मुन्नी ने मना किया तो वह टॉफी दिलाकर छोड़ने की बात कहने लगी। वह बच्चे को लेकर गई लेकिन वापस नहीं आई। बच्चा नहीं लौटा तो मुन्नी ने तलाश शुरू किया लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। जिसके बाद हड़कंप मचा और सूचना पर बारादरी पुलिस के साथ अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शहर में चेकिंग कराई और बारादरी इंस्पेक्टर उपेन्द्र सिंह महिला को वाहन में बैठाकर बच्चे की तलाश में निकले लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला।