ALLAHABAD: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से वेडनसडे को चलाए गए अभियान के अन्तर्गत चार बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शिवशंकर पाण्डेय ने बताया कि अभियान श्रम प्रवर्तन अधिकारी घनश्याम शुक्ला व चन्द्रप्रकाश के साथ मिलकर चलाया गया था। इसमें स्टैनली रोड पर चाय नास्ता की दुकान पर काम करने वाले वीरू, अलोपीबाग में आटो पा‌र्ट्स की दुकान में काम करने वाले शाहरुख, कीडगंज में आटो पा‌र्ट्स की दुकान में काम करने वाले रितेश व राकेश को मुक्त कराया गया। टीम ने सभी मुक्त कराए गए बच्चों को चाइल्ड लाइन भेज दिया। जबकि अन्य कार्रवाई श्रम विभाग द्वारा की जा रही है।