- बाल श्रम उन्मूलन के प्रचार प्रसार के लिए प्रशिक्षणशाला

PATNA : गावों से पलायन कैसे रोका जाए इसकी चिंता के उलट मनरेगा में कटौती की जा रही है। ये कहा इंडस्ट्री मिनिस्टर श्याम रजक ने। बाल श्रम उन्मूलन के प्रचार प्रसार के लिए प्रशिक्षणशाला के आयोजन मौके पर होलट कौटिल्या में उन्होंने कहा।

बच्चों के लिए दान देने में पीछे क्यों

श्याम रजक ने कहा कि मंदिर- मजार के लिए लाखों रुपए चढ़ावा आ जाता है पर बच्चों के पलायन को रोकने के लिए, उनकी समृद्धि के लिए लोग हजार बार सोचते हैं। लोगों के अंदर बाल मजदूरों के प्रति ममता जब तक नहीं जगेगी तब तक बाल मजदूरों को मजदूरी से निकालना आसान नहीं। उन्हें दया नहीं बल्कि उनके लिए संकल्प चाहिए।

बच्चों के लिए बने होस्टल

इस मौके पर बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि एनसीएनपी योजना की राशि का समायोजन बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों के होस्टल के लिए हो इसका प्रस्ताव सरकार को दिया गया है, ताकि होस्टल में बच्चों का सही विकास हो सके। उन्हें रहने के साथ-साथ शिक्षा व वोकेशनल ट्रनिंग की सुविधा मिल सके। इस मौके पर उपाध्यक्ष अनिता सिन्हा, सदस्य आर एन ठाकुर व मुख्तारुल हक ने भी अपने विचार रखे।