गंगा गुरुकुलम् प्ले स्कूल में पहले वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने की मोहक प्रस्तुति

ALLAHABAD: गंगा गुरुकुलम् प्ले स्कूल के पहले वार्षिकोत्सव पर स्टूडेंट्स ने शानदार प्रस्तुति से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य योशोवर्धन एवं रेखा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। स्कूल के निदेशक मधुकर गुणे भी मौजूद रहे। दीप प्रज्जवलन के बाद विघ्न विनाशक भगवान गणेश की स्तुति बच्चों ने बेहद मोहक अंदाज में की।

डांडिया पर थिरके बच्चे

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के दौरान बच्चों की डांडिया पर डांस की प्रस्तुति ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद वेस्टर्न डांस और स्किट अभिनय को भी लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान सभी गेस्ट ने अपने विचार रखते हुए नौनिहालों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विशेष रूप से महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो एवं पतंजलि नर्सरी की प्रधानाध्यापिका किरन कोचर रही। कार्यक्रम का संचालन श्रेया तिवारी ने किया। आखिर में स्कूल की प्रिंसिपल अल्पना डे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रागिनी सिंह व उनके सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।