- एचआरडरी मिनिस्ट्री के निर्देश पर सीबीएसई स्कूलों को सरकुलर जारी

- ऑनलाइन फीडबैक देने के लिए भरे जा रहे हैं फॉर्म

- पांच अक्टूबर तक का ही दिया गया फॉर्म भरने का समय

Meerut देश की एजुकेशन पॉलिसी को चलाने के लिए अब एचआरडी मिनिस्ट्री ने देश के बच्चों से सुझाव मांगे हैं। तय है कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2016 तैयार करते समय स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट की राय को अहमियत दी जाएगी। एचआरडी मिनिस्ट्री के निर्देशों पर सीबीएसई ने एजुकेशन पॉलिसी बनाने के लिए स्टूडेंट से ऑनलाइन फीडबैक भी मांग लिया है। इस संबंध में स्कूलों को सरकुलर भी जारी कर दिया गया है।

पांच अक्टूबर तक भेजें फॉर्म

सीबीएसई ने भी एचआरडी मिनिस्ट्री के निर्देशों पर स्कूलों के बच्चों से फीडबैक मांगा है। सीबीएसई ने क्लास छह से इंटर तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन फीडबैक फार्म तैयार किया है। इस फार्म में इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर क्लासरूम, टीचिंग कोर्स कंटेंट, असेसमेंट प्रोसेस, एजुकेशन क्वालिटी से जुड़े सवाल पूछे गए हैं और स्टूडेंट से राय मांगी गई है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि उनके स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट इस फीडबैक फॉर्म को फिल करें। स्टूडेंट्स की राय के बाद सीबीएसई एक रिपोर्ट तैयार करेगी और उस रिपोर्ट को एचआरडी मिनिस्ट्री को भेजा जाएगा। पांच अक्टूबर तक यह हर हाल में सबमिट करना है।

स्किल बेस्ड एजुकेशन

सीबीएसई ने स्किल बेस्ड एजुकेशन पर जोर ऑनलाइन फीडबैक फॉर्म में नौवीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास क्वेश्चन भी तैयार किए गए हैं, जिस तरह से एचआरडी ने स्किल बेस्ड एजुकेशन को बढ़ावा देने की तैयारी की हैं, उसी तरह से स्कूल एजुकेशन में भी स्किल बेस्ड एजुकेशन कोर्सेज को शामिल किया जाएगा और सीबीएसई के फीडबैक फॉर्म में इसकी झलक भी मिलती है। स्टूडेंट्स से पूछा गया हैं कि 12वीं के बाद कौन से करियर ओरिएंटेड वोकेशनल कोर्सेज जॉब दिलाने में मदद कर सकते हैं।

कोर्सेज की लिस्ट

फॉर्म में ऐसे कोर्सेज की लिस्ट भी दी गई है, जिनमें हेल्थ एंड ब्यूटी स्टडीज, लाइब्रेरी एंड इंफर्मेशन साइंसेज, ट्रांसपोर्ट सिस्टम एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, बेकरी एंड कन्फैक्शनरी, ट्रेवल एंड टूरिज्म, डेयरी साइंस एंड टेक्नॉलाजी, मैनेजमेंट, हेल्थ केयर सांइसेज, फूड प्रोडक्श, मेडिकल डायग्नोस्टिक शामिल हैं। स्टूडेंट से पूछा गया है कि दसवीं के बाद जॉब हासिल करने में ऐसे कौन से कोर्सेज फायदेमंद होंगे, जिन्हें रेगुलर स्टडीज पार्ट बनाया जा सकता है।

असेसमेंट प्रोसेस पर राय

नौवीं से 12वीं के असेसमेंट प्रोसेस को लेकर भी सीबीएसई ने स्टूडेंट्स की राय मांगी है। नौवीं दसवीं में सीसीई स्कीम है और इस स्कीम में फोरमेटिव असेसमेंट का खास रोल है। स्टूडेंट से फार्मेटिव व समेटिव असेसमेंट के बारे में भी पूछा गया है कि इस स्कीम में उन्हें कितना सीखने को मिल रहा है। थिंकिंग एंड लर्निग स्किल के बारे में सीबीएसई के प्रोजेक्ट का भी रिव्यू हो सकता है। क्योंकि इससे जुड़े सवाल भी फार्म में हैं। स्कूल में करियर काउंसिलिंग मिलती है या नहीं, इसकी जानकारी भी स्टूडेंट से मांगी गई है।

इससे एजुकेशन के बारे में स्टूडेंट्स की क्या राय है, इसका पता लगेगा। इसके साथ ही नए विचारों के साथ एजुकेशन में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

-डॉ। पूनम देवदत्त, सीबीएसई काउंसलर