- 1342 कुल स्कूल हैं मेरठ में

- 1,70,000 स्टूडेंट्स हैं कक्षा एक से आठ तक

- 1,02,516 बच्चे नामांकित हैं कक्षा एक से पांच तक

- 67,588 स्टूडेंट्स नामांकित हैं कक्षा छह से आठ तक

- 1.68 लाख सरकारी स्कूल हैं समूचे यूपी में

- 1.14 लाख बच्चे पहली से पांचवीं हैं प्रदेश भर में

- 54 हजार बच्चे पढ़ते हैं अपर प्राइमरी स्कूलों में

- 16 अक्टूबर 2017 तक सभी बच्चों में होगा जूते- मौजे का वितरण

- 1 जोड़ी जूते और एक जोड़ी मोजे मिलेंगे बच्चों को

- 50 स्कूलों में करीब 6 हजार स्टूडेंट्स पढ़ते हैं मेरठ देहात में

- 16 अक्टूबर तक करना होगा टेंडर पूरा

आई स्पेशल

मेरठ। पढे़गा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया की तर्ज पर योगी सरकार बच्चों को स्कूल भेजने के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रही है। सरकारी स्कूलों में बच्चों को यूनिफार्म और बैग देने के बाद अब सरकार बच्चों जूते और मोजे भी देगी। यह स्कीम पहली बार लागू हुई है। इसके तहत एक जोड़ी जूतों के लिए 135.75 रुपये और एक जोड़ी मोजे की लागत 21.85 रुपये निर्धारित की गई है।

वर्जन

शासन से पहली बार बच्चों को जूते-मोजे दिए जा रहे हैं। हमारे पास अभी दो दिन पहले ही निर्देश आए हैं। हमने अपनी डिमांड भेज दी है। जैसे ही आर्डर आ जाएगा, बच्चों को जूते-मोजे का वितरण कर दिया जाएगा।

सत्येंद्र सिंह ढाका, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मेरठ।