क्त्रन्हृष्ट॥:15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन ओरमांझी स्थित बिरसा जू घूमने के लिए बच्चों की एंट्री फ्री में होगी। 12 साल तक के बच्चों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। बिरसा जू के डायरेक्टर ने बताया कि सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन बच्चों को जू में घूमने के लिए पैसा नहीं लगेगा। उनकी फ्री में एंट्री होगी। स्वतंत्रता दिवस के दिन बहुत सारे लोग छुट्टी का दिन होने के कारण घूमने आते हैं, इसमें बच्चों की संख्या काफी अच्छी रहती है। बच्चों में घूमने को लेकर उत्साह भी रहता है। इसलिए बच्चों को घूमने का टिकट नहीं लिया जाएगा। हालांकि यह छूट एक दिन के लिए ही होगी।

कोचिंग फीस हर माह ली जाए

स्टूडेंट आक्सीजन मूवमेंट की ओर से एसएस मेमोरियल कॉलेज में कोचिंग व्यवस्था को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें कोचिंग संस्थान में हो रही धांधली तथा भविष्य के साथ खिलवाड़ को लेकर बच्चे दुखी ओर आक्रोशित हैं। परिचर्चा में कालेज के शिक्षक आनंद ठाकुर ने कहा कि कोचिंग जगत में पारदर्शिता लाने एवं शिक्षा के क्षेत्र में हो रही व्यावसायीकरण पर अंकुश लगाना जरूरी है। मुख्य समन्वयक वर्षा दुबे ने कहा कि कोचिंग संस्थान फीस की राशि प्रति माह ले, ताकि अभिभावक को जमा करने में परेशानी न हो। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कालेज के शिक्षक और स्टूडेंट्स शामिल हुए।