ग्लोबल स्टील बाजार को तहस-नहस करने में लगा चीन
वाशिंगटन (पीटीआई)।
दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं ट्रेड वार के मोर्चे पर पीछे हटने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) ने कहा है कि चीन ग्लोबल स्टील बाजार को तहस-नहस करने में लगा हुआ है। दूसरी तरफ चीन ने गुरुवार को कहा कि उसके उत्पादों पर आयात शुल्क लगाकर अमेरिका खुद अपना नुकसान करने पर तुला हुआ है। चीन ने यह भी कहा है कि अगर अमेरिका ने अपने कदम वापस नहीं खींचे तो चीन न केवल रक्षात्मक जवाबी कार्रवाई करेगा, बल्कि वह मुख्य रूप से अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोंस में सूचीबद्ध बड़ी अमेरिकी कंपनियों को निशाना बनाएगा।

चुन-चुनकर अमेरिकी कंपनियों पर चीन करेगा प्रहार
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने सीनेट फाइनेंस कमेटी के सामने अमेरिका द्वारा स्टील व एल्यूमिनियम उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने की वजहों पर मजबूती से सरकार का पक्ष रखा। उनका पक्ष सुनने के बाद कमेटी के सदस्यों ने भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कदमों की सराहना करते हुए कहा कि अच्छी बात यह है कि इस मामले में वे पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों से अलग हैं। दूसरी तरफ चीन ने कहा है कि अगर ट्रंप ने ट्रेड वार पर कदम बढ़ाना जारी रखा, तो वह चुन-चुनकर डाउ जोंस में सूचीबद्ध एप्पल, बोइंग और नाइकी जैसी कंपनियों पर प्रहार करेगा।

ट्रंप ने चीन को दी थी धमकी
गौरतलब है कि अमेरिका ने पिछले सप्ताह चीन के 50 अरब डॉलर के सामानों पर शुल्क लगा दिया था। इसके बाद चीन ने भी वैसा ही कदम उठाते हुए अमेरिका के 50 अरब डॉलर के 659 उत्पादों पर शुल्क लगा दिया था। इसपर ट्रंप ने चीन को धमकी देते हुए कहा था कि वह 200 अरब डॉलर के अतिरिक्त चीनी उत्पादों पर शुल्क लगाना शुरू कर देंगे।

ट्रंप ने जापान को दी धमकी, कहा भेज देंगे 2.5 करोड़ मेक्सिकन नागरिक

उत्तर कोरिया के साथ हमारा समझौता चीन के लिए अच्छा होगा : ट्रंप

International News inextlive from World News Desk