पाक पर आश्चयर्यजनक रूप से मेहरबान होते हुए सोमवार को पाक पहुंचे चीनी प्रेसिडेंट शी चिनफिंग ने पहले दिन निवेश योजनाओं की बरसात कर दी है. इनमें से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना ही 46 अरब डॉलर (करीब 28,950 करोड़ रुपये) की है. भारत की चिंताओं को दरकिनार करते हुए चिनफिंग ने इस समझौते की शुरुआत की है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच 50 और समझौते किए गए हैं. चिनफिंग और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच वार्ता के बाद इन समझौतों पर दस्तख्त किए गए। ये समझौते ऊर्जा उत्पादन, बुनियादी ढांचा विकास, सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं. चीन 12 (करीब 7,552 करोड़ रुपये) अरब डॉलर का कर्ज भी पाकिस्तान को देगा. इन पैसों से पाकिस्तान ऊर्जा संकट खत्म करने और आर्थिक व सामरिक बदलाव की उम्मीद कर रहा है.

क्या है सीपीईसी?
इस परियोजना के तहत चीन के अल्पविकसित पश्चिमी क्षेत्र को पाक अधिकृत कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान के अरब सागर से जुड़े ग्वादर बंदरगाह से जोड़ा जाएगा. इसके तहत क्षेत्र में सडक़ों, रेलवे, व्यावसायिक पट्टियों, ऊर्जा योजनाओं और पेट्रोलियम पाइपलाइनों का मिश्रित नेटवर्क खड़ा किया जाएगा.

Xi Jinping in Pakistan

चिनफिंग का हुआ शानदार इस्तकबाल
चिनफिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन का रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर उतरने के साथ ही शानदार स्वागत किया गया. स्वागत करने के लिए राष्टपति ममनून हुसैन, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख राहील शरीफ सहित कई मंत्री मौजूद थे. और उनके साथ मौजूद थे 10 हजार जवान. इतना ही नहीं चिनफिंग की यात्रा को देखते हुए इस्लामाबाद और रावलपिंडी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.  सभी प्रमुख भवनों और सडक़ों पर पाकिस्तान सेना, रेंजर्स और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. डॉन के अनुसार 10 हजार पुलिस अधिकारी और एलिट फोर्स कमांडो की तैनात की गई है.

Xi Jinping in Pakistan

अब चीनी राष्ट्रपति को मिलेगा निशान-ए-पाकिस्तान सम्मान
चिनफिंग के सम्मान में पाकिस्तानी राष्टपति ममनून हुसैन भोज का आयोजन करेंगे. उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से भी सम्मानित किया जाएगा. राजधानी व अन्य प्रमुख शहरों में ‘पाकिस्तान-चीन दोस्ती जिंदाबाद’ के पोस्टर लगाए गए हैं.  चिनफिंग पाक संसद को भी संबोधित करेंगे.

चिनफिंग की यात्रा के हाईलाइट्स
-09 साल बाद पाक पहुंचे हैं चीनी राष्टपति
-51 समझौते हुए हैं चीन और पाकिस्तान में
-46 अरब डॉलर के सीपीईसी पर करार
-03 हजार किमी लंबा है आर्थिक गलियारा
-28 अरब डॉलर निवेश के अन्य समझौते
-05 अरब डॉलर का रक्षा समझौता, आठ पनडुब्बी मिलेंगे
-12 अरब डॉलर चीनी बैंक देंगे कर्ज
-16 हजार मेगावाट बिजली अगले तीन सालों में

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk