2016 में बनकर तैयार
एक रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ-वेस्ट चीन के गुइझाऊ इलाके में चीनी साइंटिस्टों ने दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो दूरबीन बनाई है। हालांकि इसका काम अभी चल रहा है और उम्मीद है कि इसे सितंबर 2016 तक कंप्लीट कर लिया जाएगा। यह दूरबीन गोल आकृति की है जिसकी चौड़ाई 500 मीटर है। इस डिवाइस का नाम 'FAST' (Five-hundred-meter Aperture Spherical Telescope) रखा गया है। इसे शहरी इलाकों से दूर पहाड़ियों के बीच बनाया गया है। यह इतनी विशालकाय है कि इसमें 30 फुटबॉल ग्राउंड समा जाएंगे।

30 फुटबॉल मैदानों के बराबर टेलीस्‍कोप,दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो दूरबीन का परीक्षण शुरू
45,00 ट्राइएंगुलर पैनल लगे हैं
इस दूरबीन के निर्माण में लगभग 5 साल लग चुके हैं। इसमें 4500 ट्राइएंगुलर पैनल लगे हैं जोकि दूरबीन के गोलाई में बाहरी तरफ लगे हैं। यही नहीं इसमें 6 एंटीना भी लगे हैं। यह इतना बड़ा है कि इसका एक चक्कर लगाने में 40 से 45 मिनट का समय लगता है। चाइनीज अर्थारिटीज की मानें, तो इसके सेंटर में रेटिना को सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर दिया गया है। इस पूरे मैकेनिज्म का वजन 30,000 किग्रा है। जिसमें कि रिफ्लेक्टर डिश लगे हैं। साइंटिस्टों का कहना है कि, दूरबीन में लगा रिफ्लेक्टर डिश एंटीना पूरे ब्रह्मांड से सिग्नल्स को कलेक्ट कर सकेगा।

8 अरब रुपये की लागत

चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस के चीफ साइंटिस्ट ली डी ने बताया कि, यह एक अदभुत प्रोजेक्ट है जिसे जून 2016 तक पूरा कर लिया जाएगा। जबकि सितंबर से यह काम करने लगेगा। इस दूरबीन की डिजाइन ज्यादा कठिन नहीं है यह टीवी एंटीना जैसा ही है। बस अंतर इतना है कि यह काफी विशालकाय है। इस रेडिया दूरबीन को बनाने में 124 मिलियन यूरो (लगभग 8 अरब रुपये) की लागत लगी है। यह चीन का सबसे बड़ा एस्ट्रोनॉमी प्रोजेक्ट है।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk