कुछ ऐसी है जानकारी
इस कंपनी की ओर से बताया गया है कि ये दुनिया की सबसे ऊंची स्काईस्क्रेपर (220 मंजिला बिल्डिंग) को तीन महीने मे पूरा करने का रिकॉर्ड बनाना चाहती है. चीन में बननी 57 मंजिला इमारत के कंस्ट्रक्शन को लेकर बताया जा रहा है कि रोजाना इस बिल्डिंग की तीन मंजिलों का निर्माण किया गया है. इस निर्माण कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए करीब 15 हजार से भी ज्यादा ट्रकों से सामान मंगाया गया. वहीं इसको पूरा करने के लिए मॉड्यूलर तकनीक का इस्तेमाल किया गया.

ऐसी है इसकी खासियत
इस इमारत की खासियत के बारे में बताया जा रहा है कि ये इकोफ्रेंडली बिल्डिंग है. इस बाबत कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि पारंपरिक तरीके से उन्हें स्काईस्क्रेपर के निर्माण के लिए एक-एक ईंट जोड़नी पड़ती है. उनके इस तरीके में उन्हें सिर्फ तैयार ब्लॉक को आपस में जोड़ना था. बताया जाता है कि इस तरह के ब्लॉक का इस्तेमाल अमेरिका और ब्रिटेन में ऊंची इमारतों को बनाने के लिए किया जाता है.

बिल्डिंग को बताया हर तरह से सुरक्षित
बताया जा रहा है कि पहले इसी बिल्डिंग को 220 मंजिला बनाने की तैयारी थी, लेकिन नजदीक में ही एयरपोर्ट होने के कारण यह संभव नहीं हो सका. गौरतलब है कि इससे पहले चांगशा में ही एक 30 मंजिला इमारत को महज 15 दिनों में खड़ा किया गया था. वहीं कुछ ऑनलाइन यूजर्स ने इतने कम समय में इमारतों के निर्माण को लेकर असुरक्षा से संबंधित चिंता जाहिर की है. इस 57 मंजिला बिल्डिंग के निर्माण के वीडियो को यूट्यूब पर भी खूब शेयर किया गया है. इस बिल्डिंग में स्पेस के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 800 अपार्टमेंट किराए के लिए बने हुए हैं. इसके साथ ही 4000 लोगों के लिए ऑफिस स्पेस भी यहां उपलब्ध है. मई के महीने से इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी. इसके इतर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इमारत पूरी तरह से सुरक्षित और भूकंपरोधी भी है. फिलहाल कंपनी अब चंगशा में 220 मंजिल की स्काईस्क्रेपर बनाने की मंजूरी मिलने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रही है.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk